कोरोना का खौफ : मायके से लौटी पत्नी को पति ने घर पर रखने से किया इनकार

बलिया। कोरोना से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण लोगों में कोरोना वायरस को लेकर एक खौफ बन गया है। इसका असर इतना गहरा है कि लोग अपनी पत्नी तक को घर में रखने से इनकार कर दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक पत्नी जब दो महीने बाद अपने मायके से ससुराल लौटी तो पति ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के कारण घर में रखने से इनकार कर दिया। पड़ोसी बिहार राज्य के सीवान जिला के राजानगर ग्राम की बबिता देवी (28) की शादी पांच साल पहले बलिया निवासी गणेश प्रसाद से हुई थी। दो माह पहले वह मायके सीवान गई थी। बबिता देवी ने पत्रकारों को बताया कि दो माह के अंतराल के बाद जब वह कल बुधवार को अपने ससुराल पहुंची तो उनके पति ने कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उसे घर में रखने से मना कर दिया। पति के इनकार के बाद बबिता जिला अस्पताल पहुँची, फिलहाल वह वहीं हैं। बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला सामने आया है। यह पारिवारिक मामला है, पति को समझाया जाएगा। सीवान में कोरोना के पांच मरीज: बता दें कि बिहार के सीवान जिले में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं। खाड़ी देशों से लौटने वाले जिले के पांच लोग अभी तक इस कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जिले के कई इलाकों को सील कर दिया गया है। अभी भी बाहर से आए कई लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी है। यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 113: इसबीच उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 113 हो गई है। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को यूपी के बस्ती जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। 21 का एक युवक कोरोना वायरस के संक्रमित हो गया है। इसकी सूचना मिलती ही जिले के सवास य विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें सोमवार को इसी जिले के 25 वर्षीय हसनैन अली की गोरखपुर बीआरडी कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।